टेस्टोस्टेरोन पुरुषों के अंदर यौन शक्ति को बढ़ाता है और टेस्टोस्टेरोन मांसपेशियों को बनाए रखने और लाल रक्त कोशिकाओं के पर्याप्त सतर को बनाए रखने और यौन कार्यों के लिए बहुत ही ज्यादा फायदेमंद होता है उम्र के हिसाब से देखा जाए तो 30 साल की उम्र में बाद में शरीर में टेस्टोस्टेरोन की कमी होने लगती है और इसके कम होने की कई वजह हो सकती है इसके कम होने की ज्यादातर वजह चोट संक्रमण, मधुमेह, पुरानी लिवर की बीमारी, किडनी रोग, कीमोथेरेपी या रेडिएशन ट्रीटमेंट, आनुवंशिक विषमता, आयरन की अधिक मात्रा , कफ़-संबंधी रोग, सूजन संबंधी बीमारियां जो पिट्यूटरी ग्रंथि को प्रभावित करती हैं, तनाव, शराब, मोटापा, कुछ दवाओं का प्रभाव और शरीर में पौष्टिकता की कमी.के कारन होती है.
किसी के शरीर में टेस्टोस्टेरोन की कमी हो जाए तो उसको मानसिक और शारीरिक कुछ रोग हो सकते हैं इसकी कमी के कारण आपके शरीर में थकान लिंग में सख्ती न होना खराब एकागरता हड्डियों के घंटों में कमी शरीर में वसा की वृद्धि जैसी और भी बहुत सी समस्याएं हो सकती है और अपनी टेस्टोस्टेरोन के बारे में पता लगाने के लिए पुरुषों को रक्त परीक्षण करवाना चाहिए अगर आपके शरीर में कमी होती है तो आपको बहुत से सामाजिक और मानसिक बदलाव अपने शरीर में पता चलते हैं जैसे कि आपको चिंता करने लगेंगे जीवनशैली और आहार में परिवर्तन इस तरह की कुछ दिक्कत होती है|
अगर सिंपल भाषा में कहें तो टेस्टोस्टेरोन एक पुरुष सेक्स हार्मोन है।जो मुख्य रूप से किसी व्यक्ति के अंडकोष से निकलता है जब हम अपनी मां के पेट में होते हैं तो यह हमारे लिंग को परिभाषित करता है। यह एक एनाबोलिक हार्मोन है जो कि हमारी Muscularity और पुरुष संबंधित विशेषताएं दर्शाता है। यह औरतों में भी पाया जाता है लेकिन बहुत ही कम मात्रा में। जैसे की हमारे शरीर में जितना Estrogen लेवल होता है लगभग उतना ही Testosterone महिलाओ में पाया जाता है।
जब कोई फीमेल बॉडी बिल्डर टेस्टेस्टेरोन लेना शुरु कर देती है तो एनाबोलिक इफेक्ट की वजह से उसने पुरुषों की विशेषताएं देखने को मिलती है इसके बारे में हम अगले आर्टिकल में बात करेंगे।
टेस्टोस्टेरोन हार्मोन का लेवल सुबह बहुत ज्यादा होता है और शाम को थोड़ा कम हो जाता है। एक रिपोर्ट के दौरान यह पता लगा है कि सुबह 6:00 बजे के करीबन हमारे टेस्टेस्टेरोन लेवेल ज्यादा होता है और रात को 1:00 बजे के करीबन टेस्टेस्टेरोन लेवेल बहुत ही कम होता है।
अगर आप अपने खून का टेस्ट करवाना चाहते हैं तो आपको तीन टेस्ट करवाने होंगे तो आपको Accurate Report मिल जाएगी। जिसमें कि आपको एक Test सुबह, दूसरा दोपहर में, और तीसरा शाम को कराना होगा और इसके बाद इन तीनों का Average से आपको Accurate रिपोर्ट मिल जाएगी।